मारवाड़ी क्लब संचालन समिति का दो दिवसीय न्यूरोथैरेपी कैम्प! मारवाड़ी क्लब संचालन समिति,कटक ने आज सुबह “पहला सुख निरोगी काया” के तहत “Neurotherapy Nirogalaya”,कोलकत्ता और जयपुर से आये न्यूरोथैरेपी के अति विशेषज्ञ दिपांजन देव एवं उनकी दक्ष टीम की देखरेख में विधिवत आयोजन हुआ।